रेल रोको आंदोलन- अचानक मंच पर चढ़ी युवती- आंखों में आ गये आंसू
किसान नेताओं के हस्तक्षेप के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले का संज्ञान लेना पड़ा।
मुजफ्फरनगर। रेल रोको आंदोलन के बीच ही अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सबकी नजरें वहीं टिक गईं। आंदोलन के बीच किसानों के मंच पर एक युवती चढ़ गई। अपनी बात कहते-कहते उसकी आंखों में आंसू आ गये। युवती की बात को प्रशासन ने अनसुना करना चाहा, लेकिन किसान नेता लड़की के पास पहुंच गये। किसान नेताओं के हस्तक्षेप के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले का संज्ञान लेना पड़ा।
हुआ यूं कि किसान अपनी मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना देकर बैठे हुए थे। इसी बीच एक युवती मंच पर गई। एकाएक युवती के मंच पर आने से सभी भौचक्के रह गये। किसानों के मंच से युवती ने अपनी समस्या उठाई। उसने बताया कि वह गांव गुज्जरहेड़ी की रहने वाली है। उसने अपना नाम अंजलि पुत्री श्रीपाल राजपूत बताया। उसने बताया कि वह पिछले 9 माह से आय प्रमाण पत्र के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन निराशा के अलावा उसे कुछ नहीं मिला। इसलिए उसे किसानों के बीच आकर अपनी बात कहनी पड़ रही है। उसकी आंखों में आंसू आ गये। उसने बताया कि उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लड़की अपनी बात कह रही थी, तो धरना स्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी उसकी बात को अनसुना कर रहे थे। लड़की की बात सुनकर जब किसान नेता उसके पास पहुंचे और लड़की का साथ दिया, तो एडीएम अमित कुमार ने लड़की की समस्या को सुना। एडीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर दीपक कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को समस्या का त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिये। अंजलि ने बताया कि उसे मजबूरन किसानों के मंच पर आना पड़ा है। क्योंकि उसे विश्वास था कि यहां अधिकारी भी हैं और मीडिया भी है। इसलिए यही वह मंच है, जहां उसकी समस्या का समाधान हो पायेगा।