रामपुरी में नाला निर्माण का विरोध - प्रदर्शन कर रूकवाया निर्माण कार्य

मौहल्ला रामपुरी में शाहबुद्दीनपुर रोड पर जलनिगम द्वारा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य की शुरूआत की गयी

Update: 2021-06-01 15:30 GMT

मुजफ्फरनगर। कुछ विकास कार्य, जब विनाश का कारण बनने लगें तो उनका विरोध होना लाजमी है, ऐसा ही विकास कार्य शहर के मौहल्ला रामपुरी में हो रहा है, जहां पर नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन उससे जल निकासी न होकर नाला ऑवर फ्लो हो जाता है, जिस कारण लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और उनका कीमती सामान खराब हो जाता है, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पडती है। आज मौहल्ले वालों ने नाला निर्माण कार्य का विरोध करते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र मौहल्ला रामपुरी में शाहबुद्दीनपुर रोड पर जलनिगम द्वारा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य की शुरूआत की गयी। इसके लिए बाकायदा शाहबुद्दीनपुर रोड को जेसीबी मशीन से उखाड दिया गया। क्षेत्र के लोगों का विरोध इस बात को लेकर है कि इस नाले को भी बनाकर इसमें बहने वाले का रूख रामपुरी में पहले से बने हुए अंडर ग्राउंड नाले में मोडा जाएगा, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पडेगी। लोगों का कहना है कि उक्त अंडरग्राउंड नाला जरा-सी बारिश में ही ऑवर फ्लो हो जाता है। इसी कारण बारिश का पानी घरों में घुस जाता है और इसी के चलते बेहद परेशानी होती है। रामपुरी के निवासियों ने नाला निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य रूकवा दिया। उनका कहना था कि पहले इस बात की गारंटी दी जाये कि यह नाला रूडकी रोड पर बहने वाले बडे नाले में मिला जायेगा, न कि रामपुरी वाले नाले से इसे जोडा जाये। समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में मौहल्ले वालों ने जेसीबी मशीन पर चढकर प्रदर्शन किया और नाला निर्माण कार्य रूकवा दिया।

इस दौरान मनीष चौधरी, विपिन शर्मा, सुखदेव ठाकुर, बिशम्भर ठाकुर, महेश त्यागी, राजकुमार, दिनेश पुण्डीर, कुलदीप गोस्वामी, श्रीपाल नायक, विनीत कुमार, अंकुर शर्मा, मनीष सिंघानिया, प्रदीप गोस्वामी, सुबोध शर्मा, अंकित शर्मा, ओमबीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News