डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने शहर में की जांच पड़ताल

कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।;

Update: 2021-01-24 13:57 GMT

मुजफ्फरनगर। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बाजारों, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों की डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की। 

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार एलआईयू व पुलिस टीम ने शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में रविवार की शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के होटलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन के अलावा भीड़भाड़ वाले मुख्य स्थानों पर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया। चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र के होटलों के स्वामियों को बिना सत्यापन किए और पूरी जानकारी ना होने पर किसी को भी किराए पर कमरा न देने की हिदायत दी गई।


बाजारों में पुलिस को सघनता के साथ जांच पड़ताल करते हुए देख लोगों में खुसर-पुसर होती रही। गौरतलब है कि आगामी 26 जनवरी को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसमें किसी तरह का व्यवधान ना पड़े और शहर की कानून, सुरक्षा व शांति व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ रहे, इसके लिए शहर के तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस लगातार गश्त करते हुए कड़ी चैकसी बरत रही है।



Tags:    

Similar News