साप्ताहिक कर्फ्यू में लोगों की सड़क पर चहल कदमी, आदेश बेअसर
कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में बेपरवाह लोग सड़क पर नजर आए। जिसके चलते यहां कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा गहरा गया है।
खतौली। जनपद में तीन दिवसीय कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में बेपरवाह लोग सड़क पर नजर आए। जिसके चलते यहां कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा गहरा गया है।
रविवार को नवीन मंडी स्थल पर बनाये गये मतगणना केंद्र के चलते सुबह से ही प्रमुख मार्गों पर स्कूटी व बाइक सवारों की रफ्तार कोरोना संक्रमण के विस्तार के खतरे का अंदेशा पैदा किए रही। प्रमुख मार्गों पर सुबह से ही चहल-पहल रहने के बावजूद जिम्मेदारों की कड़ाई भी देखने को नहीं मिली, हालांकि ज्यादातर लोग मास्क जरूर लगाए थे। नगर के अनेक स्थानों पर दर्जनों लोग एक साथ बैठे रहे। शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ती रहीं। कमोवेश ऐसा ही नजारा करीब हर प्रमुख मार्ग पर देखने को मिला। शासनस्तर पर तीन दिनों का कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है।
शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है। केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही छूट दी गई है। उसके बावजूद बंदी में दिन ही जमकर बेपरवाही देखने को मिली। तीन दिवसीय बंदी का व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पूरी तरह असर देखने को मिला। सभी प्रमुख बाजारों में दुकानों के शटर नहीं उठे। केवल गली-कूचों में कुछ छोटी दुकानें जरूर खुली नजर आईं। बंदी को देख लोगों ने पहले ही जरूरी सामान की खरीदारी कर ली थी। युवा वर्ग ही बेपरवाह नजर आया। दोपहिया वाहनों पर निकले लोगों ने कोरोना संक्रमण के विस्तार के खतरे को दावत दी। चर्चा रही कि ऐसे लोग दूसरों को नहीं खुद को धोखा दे रहे हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही बंदी को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई थी। लोगों का कहना है कि जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे, कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका नहीं जा सकता है। कोई मोहल्ला या गली ऐसी नहीं बची है, जहां पर संक्रमित न निकले हों।