पंचायत चुनाव- दर्जनभर से भी अधिक शातिर अपराधी जिला बदर
शासन और प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जुटा हुआ है।;
मुजफ्फरनगर। शासन और प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरे जी जान के साथ जुटा हुआ है। जनपद में भी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव की जोड़ी पंचायत चुनाव को सकुशल और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं। जिसके चलते आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जिला बदर का फरमान सुनाया जा रहा है। एसएसपी की ओर से अब दर्जनभर से भी अधिक शातिर अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
एसएसपीअभिषेक यादव के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के शादाब पुत्र आरिफ व शावेज पुत्र खलील, थाना फुगाना क्षेत्र के रैयाज पुत्र तुफैल, उम्मेद पुत्र इब्राहिम, बिलाल पुत्र नफीस, आस मौहम्मद पुत्र महमूद और तुफैल पुत्र गुलशेर, थाना भौराकलां क्षेत्र के निशांत उर्फ निक्की पुत्र सुधीर सिंह हरेंद्र पुत्र महावीर तथा थाना चरथावल क्षेत्र के एहसान पुत्र नयूम, फाजिल पुत्र अमजद, गुलफाम पुत्र मेहरबान, साजिद पुत्र कामिल, रैफुल पुत्र अजीम तथा महबूब पुत्र आदिल को जिला बदर किये जाने का फरमान सुनाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा की जा रही जिला बदर की कार्यवाही से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।