जर्जर हो चुकी दीवार ढहने से बुजुर्ग की मौत
एक जर्जर दीवार ढहने से छप्पर के नीचे सो रहे अधेड़ की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ मवेशियों की भी मौत हो गयी।;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में एक जर्जर दीवार ढहने से छप्पर के नीचे सो रहे अधेड़ की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ मवेशियों की भी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि डीहअसरफाबाद गांव निवासी सिंधु पाल (55) का रिहायशी छप्पर था, जिसके चारो तरफ मिट्टी की कच्ची दीवारें बनी हुई थीं। यह दीवारें काफी जर्जर हो चुकी थी। सोमवार रात सिंधु पाल घर के बरामदे में सो रहे थे। यहीं बगल में छह भेड़ और एक बकरा भी बंधा हु्आ था। इसी दौरान मंगलवार की सुबह में अचानक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में दबकर सिंधु पाल समेत छह भेड़ और एक बकरा भी दब गया।
दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो गई थी।
वार्ता