अधिकारी बने गरीबों का सहारा- सर्दी से बचाव के लिये पहुंचाया शेल्टर होम

शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर खुले में सो रहे लोगों को शेल्टर होम पहुंचाते हुए सर्दी से बचाव के लिये उन्हें कम्बल भी वितरित किये

Update: 2020-11-28 07:00 GMT

मुजफ्फरनगर। डूडा के परियोजना अधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर खुले में सो रहे लोगों को शेल्टर होम पहुंचाते हुए सर्दी से बचाव के लिये उन्हें कम्बल भी वितरित किये। सिटी मजिस्ट्रेट ने सांईधाम के पास अस्थायी शेल्टर होम बनाने के लिये कहा है।


डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने मिशन मैनेजर अबूसाद, अमित आत्रे व अपने स्टाफ के साथ बीती रात शहर में सर्दी से बचाव को गरीबों के लिये प्रशासन द्वारा बनवाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान खुले आसमान में सोते मिले गरीबों को उन्होंने शेल्टर होम भिजवाया। इसी दौरान एडीएम वित्त आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार व एसडीएम सदर दीपक कुमार ने भी शेल्टर होम का दौरा कर बाहर सो रहे लोगों को समझा-बुझाकार अंदर भिजवाने में डूडा विभाग की मदद की। डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ रूड़की रोड़, भोपा रोड़, रेलवे रोड़ और रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर वहां खुले में सोते मिलें लोगों को शेल्टर होम पहुंचाया। जिन गरीबों के पास सर्दी से बचाव के लिये ओढ़ने के कपड़े का साधन नही था, उन्हें कम्बल दिये।


एडीएम वित्त आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार और एसडीएम सदर दीपक कुमार ने परियोजना अधिकारी संदीप कुमार को निर्देशित किया कि जो भिखारी सांईधाम के सामने खुले में सोते है। उनके लिये वहीं पर अस्थायी शेल्टर होम का निर्माण कराया जाये। बाद में परियोजना अधिकारी ने अपनी टीम के साथ शहर का भ्रमण कर अस्थाई शेल्टर होम के लिये जगह चिन्हित की। उन्होंने बताया कि चिन्हित किये गये स्थानों पर शेल्टर होम बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा ताकि कोई भी गरीब खुले आसमान के नीचे हाडकंपाती सर्दी में अपनी रात काटने को विवश ने हो।

Tags:    

Similar News