जन शिकायतों के निस्तारण में 'मुजफ्फरनगर पुलिस' अव्वल
जन शिकायतों के निस्तारण में पुलिस की कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान दिया है।;
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करते हुए जन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से सकारात्मक निस्तारण किया जा रहा है। जन शिकायतों के निस्तारण में पुलिस की कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कई बदलाव किये हैं और अधिकारियों को भी इस हेतु निर्देशित किया है। महिला सुरक्षा, अपराधों पर नियंत्रण आदि पर प्रदेश सरकार द्वारा अपना ध्यान प्राथमिकता के आधार पर केन्द्रित किया जा रहा है। वहीं सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ितों की शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए और दोषियों को सजा मिलना चाहिए। इतना ही नहीं, कार्रवाई के पश्चात पीड़ित कार्रवाई से संतुष्ट भी हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी भी सीधे सरकार तक पहुंचे, इसकी भी व्यवस्था की गई है। यह सब प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गये पोर्टल के माध्यम से संभव हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गये पोर्टल पर कोई भी पीड़ित अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। उक्त शिकायतों पर प्रदेश के आला अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया जाता है, इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार की नजर में भी उक्त मामले रहते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ही अधिकारी अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहे हैं।
ऑनलाइन शिकायत प्रणाली (जनसुनवाई) में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराने के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा दिसम्बर माह की रैकिंग जारी की गई है। यह जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि इस रैकिंग में मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस जहां अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अपराध के ग्राफ को लगातार नीचे की ओर ला रही है, वहीं शिकायतों के निस्तारण में भी एसएसपी पूरी तरह से गंभीर हैं और उनके निर्देशन में पुलिस निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा शिकायतों के निस्तारण में जिस गति से सकारात्मक कार्य किया जा रहा है, यह उसी का परिणाम है कि मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।