संगीत संध्या- उदीयमान गायकों ने बिखेरा सुरों का रंग
संगीत एक साधना है, जिसके माध्यम से जीवन की दिशा और दशा बदल जाती है।
मुजफ्फरनगर। बसंतोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उदीयमान गायकों ने अपनी कला का परिचय देते हुए सभी को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में पधारे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि संगीत एक साधना है, जिसके माध्यम से जीवन की दिशा और दशा बदल जाती है।
जानकारी के अनुसार भोपा रोड स्थित एक बैंक्वट हाॅल में सरिता म्यूजिक सेंटर गांधी काॅलोनी के तत्वाववधान में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी मनीष चौधरी, देवराज पंवार, डाॅ. एससी कुलश्रेष्ठ, सभासद विपुल भटनागर, अधिवक्ता एनके अरोरा, मुकेश लाल, विजय कुमार शर्मा, पंडित संजीव शंकर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन, राकेश कुमार राठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था निदेशक दिलीप कुमार मिश्रा, निलेश मिश्रा, विशेष मिश्रा ने स्वस्तिवाचन किया। सरस्वती वन्दना एवं वंदेमातरम से संगीत संध्या की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों प्रियंका गर्ग, पारूल गर्ग, सुगंधा, विमला देवी, सिमरन कश्यप, काजल, प्रणव दीक्षित, यश खन्ना, वंशिक धीमान, समक्ष सिंघल, सक्षम अग्रवाल, श्रीश गर्ग, नचिकेता, पलविन्दर सिंह, राजीव सिंघल, विकास कुमार, वंशिका धीमान, जयकुमार, सौरभ मित्तल ने गायन एवं वादन की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दी। अनमोल सिंह व विशेष मिश्र ने ''की बण दुनिया दा'' गीत गाकर सुरों की छटा बिखेरी। अनुज गौतम एवं निधी रानी ने ''शायद मेरी शादी का ख्याल'', ''आरती ने ढोल बजने लगा व जाणा जोगी दे नाल'', समक्ष सिंघल ने ''माना हो तुम बेहद हंसी'', संगीता ने ''नैनों में बदरा छाये व दिल चीज क्या है'', पलविन्दर ने पंजाबी गीत ''लादेन व रंग रारा रीरी रारा'' एवं अनूप शर्मा द्वारा ''सासों की जरूरत है जैसे'' गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। शास्त्रीय संगीत में विशेष मिश्र ने राग भीमपलासी सुनाया। तबले पर निलेश मिश्र ने संगत की। विद्यार्थियों ने होली गीत एवं बनारसी कजरी सुनाकर श्रोताओं को आनंदविभोर कर दिया।
देवांश मलिक ने ''तुमसे मिलने की तमन्ना है'', सुनाकर एस.पी.बाला सुब्रमण्यम को, सिमरन कश्यप ने ''मैं बेनाम हो गया'' से भजन गायक नरेन्द्र चंचल को, प्रणव दिक्षित ने सुशांत सिंह राजपूत को खैरियत पूछो गाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अभिनेता इरफान खान को भी श्रद्वांजलि दी गई। समाज में उल्लेखीय योगदान के लिए कवियत्री विनय लक्ष्मी भटनागर एवम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नीशू कुमार को सम्मानित किया गया। पंडित दिलीप मिश्रा द्वारा स्वरबद्ध देश भक्ति समूहगान 'लक्ष्य ना ओझल होने पाए' सुनाकर देशभक्ति की अलख जगाई। ग्रेटर नोएडा से टी.जे.जोन (जाॅय सर) के नेतृत्व में आये 'स्पार्क दा मलोडी मेकर्स ' ने संगीत संभाला। प्रमुख उद्योगपति पंकज अग्रवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, महेश जिंदल, धर्मपाल कपूर, मनमोहन जैन, पीयूष अग्रवाल, संदीप भारद्वाज, प्रवीण शर्मा, विकास राणा आदि उपस्थित रहे। मंगेश त्यागी, संदीप भारद्वाज, प्रदीप धनगर, सोहन कुमार, विपिन, लोकेश शर्मा, अमित शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन नीलम त्यागी ने किया।