मंत्री कपिल ने दिए निर्देश- सभी के लगे वैक्सीन
शिविरों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम तेज कर दी है। अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए आज जनपद मुज़फ्फरनगर में सामाजिक संगठनों व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वेक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से जिला बार संघ कचहरी, चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज सर्कुलर रोड़, गुरुद्वारा गाँधी कॉलोनी व मेहता क्लब नई मंडी में वैक्सीनेशन का कार्य हुआ।
इस मौके पर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने उक्त शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित डॉक्टर्स व स्टाफ से कोरोना संबंधी सुविधाओं तथा प्रतिदिन चल रहे वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जल्दी ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है, इसके लिए प्रशासनिक अमले को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शासन की तरफ से दी हिदायतों का पालन जरूर करें तथा मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। कैंप में 45 वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा आगे और भी लोगों को प्रेरित करें ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन बिना रह ना जाए और कोरोना महामारी को हराया जा सके।
इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष कलीराम एड0, महासचिव अरुण शर्मा एड0, सिविल बार अध्यक्ष एड० शगुनचंद जैन, एड० शिवराज त्यागी, रामफल पुंडीर, महफूज़ खाँ राठौर, अजयकांत शर्मा, अहमद अंसारी, इंद्र सिंह कश्यप, प्रवीण अरोरा, मनमोहन वर्मा, ओमकार तोमर, प्रदीप मलिक, संजीव प्रधान, मनोज ठाकुर, राजीव शर्मा, लोकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र ठाकुर, मेहता क्लब में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ के जिलाध्यक्ष राहुल गोयल, सभासद विकल्प जैन, विकास गुप्ता, पूर्व सभासद दीपक गोयल, अंकित जैन, विजय वर्मा, पवन बंसल, संजय जिंदल, विजेंद्र कश्यप, संजीव जायसवाल, संजीव गुप्ता, अंकित बिंदल, मयंक बिंदल, डॉ. जीत सिंह तोमर, विकास बालियान, छोटूराम कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेश प्रताप, शैलजा सिंह, डॉ. संदीप शर्मा, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।