मंत्री कपिल देव भी अब हुए कोरोना संक्रमित

मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं

Update: 2021-04-23 10:52 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं। पिछले कई दिनों से होम आइसोलेशन में रह रहे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी पिछले दिनों कराई गई कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दिनों परिवार के तीन सदस्यों, दो नौकरों व दों कार चालकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था। उसी समय उन्होंने भी अपनी कोरोना की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट में मंत्री कपिल देव अग्रवाल पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा और एहतिहात के लिहाज से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने खुद को होम क्वारंटीन लिया है। उधर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।



Tags:    

Similar News