दीवाली की बधाई देने व्यापारियों के बीच पहुंचे मंत्री कपिलदेव
राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दीपावली के पावन पर्व के अवसर के साथ-साथ बिहार और यूपी में भाजपा की हुई शानदार जीत को लेकर व्यापारियो को बधाई दी।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने दीपावली के पावन पर्व के अवसर के साथ-साथ बिहार और यूपी में भाजपा की हुई शानदार जीत को लेकर व्यापारी एवं रेहड़ी, पटरियों पर गरीब लोगों की बीच पहुंचकर समस्त लोगों को बधाई दी। मंत्री कपिलदेव के साथ बधाई देने में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी मौजूद रहे।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सबसे पहले शिव चौक पर पहुंचे। दीपावली के पावन पर्व एवं भाजपा की बिहार और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिव मंदिर पहुंचकर शिवजी के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हम प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर व्यापारी बंधुओं और रेहडी, पटरियों पर बहुत सारे गरीब लोगों को दीपावली के अवसर पर बधाई देते है। उन्होंने बताया कि जो लोग अपने ठिये लगाते है, जिनके कारण बाजार में बहुत शानदार रौनक होती है। बाजार में ग्राहक आते है, ऐसे लोगों का हाल-चाल पूछने के लिये बाजार में उतरे है। दीपावली के पावन पर्व के साथ-साथ वर्तमान में बिहार और यूपी के उपचुनाव में 7 सीट में से 6 सीट पर शानदार जीत हासिल करने पर मंत्री कपिल देव ने व्यापारी बंधुओं, रेहड़ी एवं पटरियों पर सभी लोगों बधाई दी है।
मंत्री कपिल देव ने कहा उन सबकी बधाई देने के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ओर माननीय मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिनके पराक्रम, परिश्रम और विश्वास के बल पर जनता ने भरपूर वोट दिया है ऐसे ही अपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों और व्यापारियों को बधाई देने यहां हम आये है। उन्होंने कहा कि बड़ी प्रसन्नता की बात यह है कि जो 6 महीने लगभग बहुत बड़ा संकट जो कोरोना के कारण से चल रहा था। उससे भी मुक्ति हुई है। बाजार रौनक पर है बाजार में बहुत अच्छी दुकानदारी और ग्राहकी है। व्यापारी भी इससे बहुत प्रसन्न हो रहे है। मंत्री कपिलेदेव अग्रवाल के साथ मुजफ्फरनगर भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पार्टी के सभी पदाधिकारी, व्यापारी बंधुओं को रेहडी एवं पटरी के सभी लोगों को बधाई देने जनता की बीच पहुंचे।
रिपोर्ट- फिरोज अली खोजी