साथियों संग तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठें समाजसेवी मनीष
देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए
मुजफ्फरनगर l देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए तिरंगे के अपमान के मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवक मनीष चौधरी आज अपने कार्यालय पर ही साथियों संग तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैंl
उल्लेखनीय है कि विगत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा तिरंगे के अपमान के विरोध में समाजसेवक मनीष चौधरी द्वारा तीन दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया गया, जिसको आज क्रियान्वित करते हुए मनीष चौधरी अपने साथियों सहित तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर अपने कार्यालय में ही बैठ गए l साथ ही उन्होंने सरकार से लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उनके साथ अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, पंडित शेखर जोशी, सुरेंद्र मित्तल, पंडित अंशु शुक्ला, पंडित बृजेश दूबे, पंडित संतोष मिश्रा वैदिक, पंडित रमाशंकर मिश्रा, पंडित नीशू शर्मा, पंडित आनंद राज वत्स, विक्की चा़वला, नदीम अंसारी, संजय मदान, सचिन पंवार, चेतन जोशी, अनुरुप सिंघल, नमन गर्ग, राधेश्याम, वरुण गोयल, सुनील चौधरी, मिंटू कुमार आदि मौजूद रहे।