गैंगरेप के आरोपों में घिरे मंडल महासचिव ने खुद को बताया निर्दोष

एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।;

Update: 2021-02-09 08:15 GMT

मुजफ्फरनगर। सामूहिक बलात्कार के आरोपों से घिरे एआईएमआईएम के मंडल महासचिव ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस ऑफिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Full View


मंगलवार को एआईएमआईएम के मंडल महासचिव मौहम्मद इंतजार ने अपने ऊपर लगे गैंगरेप के आरोप के संबंध में पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसएसपी अभिषेक यादव से न्याय की गुहार लगाई। एआईएमआईएम के मंडल महासचिव मौहम्मद इंतजार ने एसएसपी अभिषेक यादव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके ऊपर एक महिला ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में स्वयं को निर्दोष बताते हुए मंडल महासचिव ने कहा कि जिस दिन और जिस वक्त का यह वाकिया बताया जा रहा है उस दिन वह शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में आयोजित पार्टी की नुक्कड़ सभा में मौजूद थे। जिसमें पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होने के लिए आए हुए थे। 

मंडल महासचिव का कहना है कि वह जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके चलते वह लगातार क्षेत्रीय मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर अपने पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं। मंडल महासचिव का आरोप है कि उनकी सक्रियता और चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा से विरोधी लोग घबराए हुए हैं और वह मुझे झूठे प्रपंच रचकर किसी मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। मंडल महासचिव ने एसएसपी से मामले की जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने भरोसा दिलाया किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। मामले की जांच पड़ताल कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News