धरने को धार देने पहुंचे मधुसुदन शास्त्री का नरेंद्र पंवार के आवास पर स्वागत

सर्वप्रथम उनके पहुंचने पर जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार ने उन्हें भगवा पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

Update: 2021-06-26 11:33 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली थाने में होने वाले धरने को धार देने हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार आवास पर हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रांत मंत्री व लक्ष्मीनगर जिला प्रभारी मधुसुदन शास्त्री पहुंचे। इस दौरान नरेन्द्र पंवार ने कहा कि किसी भी सूरत में हिंदुओं का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Full View

सर्वप्रथम उनके पहुंचने पर जिला संयोजक नरेंद्र सिंह पंवार ने उन्हें भगवा पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ आये बागपत जिलाध्यक्ष अंकित बडौली, युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष नितिन जैन, जिला मंत्री हरेंद्र बालियान उन सभी का जनपद लक्ष्मीनगर की टीम द्वारा भगवा पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त के प्रांत मंत्री व लक्ष्मी नगर के प्रभारी मधुसूदन शास्त्री, जिलाध्यक्ष बागपत अंकित बडौली, युवा जिलाध्यक्ष नितिन जैन, जिला मंत्री हरेंद्र बालियान सहित मुजफ्फरनगर के जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में हुई एक बैठक में सम्मिलित हुए।

विगत हो खतौली में पिछले समय से चल रहे धर्मनपरिवर्तन व बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, जिसमे जिला प्रशासन की तरफ से समुचित कार्यवाही बिलकुल भी नही की जा रही है। इसी विषय मे मुजफ्फरनगर से हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेंद्र पंवार ने खतौली थाने के घेराव करने की लिए एक बैठक की।

नरेंद्र पंवार ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इसमे लापरवाही कर रही है जिससे समुचित हिन्दू समाज आक्रोशित है। किसी भी सूरत में हिंदुओं का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगां

हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त मंत्री व लक्ष्मीनगर के प्रभारी मधुसूधन शास्त्री ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच हमेशा हिन्दुआंे के हित के लिए खड़ा है आज यहां प्रभारी के नाते आना हुआ है। हिन्दू जागरण मंच तय समय पर अपना प्रदर्शन अपना आंदोलन करेगा। अगर पुलिस समय से कार्यवाही करती तो संगठन को आगे आकर ये कार्य नही करना पडतां। कहीं न कहीं पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह है। हिन्दू जागरण मंच विधर्मियों के मंसूबो को कभी भी पूरा नही होने देगा। अगर कोई विधर्मी हिंदुओं के हित का हनन करेगा तो हिन्दू समाज एकत्र होकर संगठन के माध्यम से उसका प्रतिकार करेगा।

इस दौरान जिला महामंत्री अंकुमर राणा, राजेश शमा, अंजेश गुर्जर, राजकुमार सुजडू, वीरेन्द्र त्यागी, कार्तिक जौहरी, रंजीत शर्मा, विनोद शर्मा, शंशाक सैनी, रवि शर्मा, दीपक पुंडीर, सुशील आर्य, राजूस, सागर, जितेन्द्र कुमार, संजय सिंह, शिवा चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News