अब्दुल्ला राणा के नेतृत्व में सपाईयों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली

काले कृषि कानूनों के विरोध में जिला पंचायत सदस्य अब्दुल्ला राणा के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई।;

Update: 2021-01-26 13:43 GMT

मुजफ्फरनगर। काले कृषि कानूनों के विरोध में जिला पंचायत सदस्य अब्दुल्ला राणा के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने पर उन्होंने नागरिकों का आभार व्यक्त किया। 

Full View


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपाईयों द्वारा विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई।  जिला पंचायत सदस्य अब्दुल्ला राणा के सूजडू स्थित आवास पर भारी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां से केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले बिल के विरोध में ट्रैक्टरों के अपार समूह के साथ अब्दुल्ला राणा ने तहसील सदर के लिए प्रस्थान किया। अब्दुल्ला राणा के आह्वान पर चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों व किसानों ने रैली में प्रतिभाग किया।


ट्रैक्टर रैली के पश्चात अब्दुल्ला राणा ने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी ने ट्रैक्टर रैली में भागीदारी दिखाकर उनका मान बढ़ाया है, वे भी 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। इससे पूर्व विगत दिवस चरथावल विधानसभा क्षेत्र में बिट्टू त्यागी के आवास पर बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ट्रैक्टर रैली के लिए रणनीति बनाई गई थी।



Tags:    

Similar News