मुज़फ्फरनगर में मास्क को लेकर जमकर चला चेकिंग अभियान

मुज़फ्फरनगर में मास्क को लेकर जमकर चला चेकिंग अभियान;

Update: 2020-11-22 09:01 GMT
मुज़फ्फरनगर में मास्क को लेकर जमकर चला चेकिंग अभियान
  • whatsapp icon

मुज़फ्फरनगर। पिछले कई दिनों से कोरोना की संख्या में लगातर बढ़ोतरी हो रही है। उसी को लेकर यूपी सरकार चिंतित है। कई राज्यों सरकारों ने तो अपने अपने क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया तो किसी ने साप्ताहिक बंदी का एलान कर दिया हैं।

दिल्ली सरकार ने कुछ क्षेत्रों में बाजार बंद करने का निर्णय लिया है तो प्रदेश सरकार भी सख्त नज़र आ रही है। उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में शादी जैसे कार्यकर्मो में 100 लोगो तक शिरकत करने के आदेश जारी हुए है।

इसी क्रम में मुज़फ्फरनगर पुलिस भी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशनुसार जनपद के सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में मास्क को लेकर जबरदस्त अभियान चला।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौकी सुजडू चुंगी चौकी प्रभारी रविंद्र कसाना ने बताया सुबह से मास्क अभियान में आधा दर्जन चालान किये है बिना मास्क वाले के लिए कोई छूट हो है मास्क नहीं तो चालान जरूर होगा। आज सुबह से मास्क अभियान में कई दर्जनों चालान किये गए है। पुलिस की माने तो हर रोज मास्क अभियान चलेगा। पुलिस के अधिकारियो ने कहा की घर से निकलते वक्त मास्क व रुमाल से चेहरे को ढक कर ही घर से बाहर निकले।

Tags:    

Similar News