नेता के सम्मान में-कार्यकर्ता मैदान में-एंबुलेंस फंसी रही जाम के झाम में

आईएएस अफसर से राजनेता बनने के बाद भाजपा के एमएलसी बने अरविंद कुमार शर्मा का सोमवार को जनपद में आगमन हुआ था

Update: 2021-09-20 12:51 GMT

मुजफ्फरनगर। ब्यूरोक्रेट अफसर से भाजपा के राजनेता बने एमएलसी के सम्मान में कार्यकर्ताओं के मैदान में उतरने से मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस जाम के झाम में फंसी रही। किसी ने भी एंबुलेंस को रास्ता देने की तरफ ध्यान नहीं दिया। इस दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस ने ध्यान पडने पर अपने विवेक और बुद्धि चार्तुय का कौशल दिखाते हुए काफी समय तक जाम में फंसी रही एंबूलेंस को रास्ता बनाते हुए बडी मुश्किलोेेें के बाद वहां से निकाला। लेकिन इस दौरान अन्य लोग घंटों तक जाम में फंसे रहने को मजबूर रहे।  

दरअसल आईएएस अफसर से राजनेता बनने के बाद भाजपा के एमएलसी बने अरविंद कुमार शर्मा का सोमवार को जनपद में आगमन हुआ था। सवेरे के समय सैकड़ों कारों के साथ जिले में दाखिल हुआ एमएलसी का काफिला जनपद के स्थानों पर आयोजित किये गये कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शहर के अहिल्याबाई चौक से कच्ची सड़क से होते हुए जब अपने गंतव्य की तरफ जा रहा था तो कार्यकर्ता जोश में आते हुए उनका सम्मान करने के लिए मैदान में आते हुए सड़क पर उतर गए। जिससे कच्ची सड़क के दोनों तरफ काफी दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। एमएलसी के सम्मान में मैदान में उतरे कार्यकर्ताओं की वजह से मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस काफी समय तक जाम में फंसी रही एमएलसी के स्वागत में कार्यकर्ता इस कदर जोश एवं उत्साह में रहे कि एंबुलेंस में पड़े मरीज की जान की कीमत ही भूल गए। बाद में पुलिस कर्मियों की जब जाम में फंसी एंबुलेंस पर निगाह पड़ी तो उन्होंने मानवता के लिए आगे आते हुए अपने विवेक और बुद्धि चातुर्य से किसी तरह जाम में फंसी एंबुलेंस को वहां से निकलवाया। लेकिन स्वागत करवाने में मशहूर एमएलसी और उनके स्वागत में पलक पावडे बिछाने वाले खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं का मानवता की एक छोटी सी बात पर ध्यान नहीं गया। नेताजी के सम्मान में कार्यकर्ता इस कदर दीवाने हुए कि वह मानवता को भुलाकर उसे दरकिनार करके ही बैठ गए।



Tags:    

Similar News