गुड वर्क- चोरी की वारदात 24 घंटे में खोली- 3 गिरफ्तार-माल बरामद
दुकान में हुई चोरी की वारदात तीन बदमाशों ने अंजाम दी थी।
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव दरियापुर स्थित दुकान में हुई चोरी की वारदात तीन बदमाशों ने अंजाम दी थी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश और एसपी देहात तथा सीओ भोपाल तथा थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना काकरौली पुलिस ने उप निरीक्षक संदीप कुमार तथा कांस्टेबल ललित मोरल, देवेंद्र राठी, मोन पाल, प्रशांत कुमार और चालक जयवीर सिंह ने क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में मंगलवार और बुधवार की रात अमित की दुकान से हुई चोरी का अनावरण करते हुए इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए ग्राम दरियापुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र कालूराम विक्रांत पुत्र पाल सिंह गुर्जर और राकेश पुत्र धर्म दत्त सैनी के कब्जे से पुलिस ने दुकान से चोरी हुए 37023 रूपये, फर्जी प्लेट नंबर लगी बाइक और अवैध असलाह के साथ शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। ककरौली पुलिस ने तीनों बदमाशों को बेहड़ा सादात चैराहे से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 37023 रूपये के अलावा दुकानदार अमित का एक आधार कार्ड, 315 बोर के दो देसी तमंचे, चाकू और फर्जी नंबर प्लेट लगी स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की है।