दवा पोर्टल में सुधार- मंत्री कपिल के प्रयासों का परिणाम
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पोर्टल में आ रही कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के चलते खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पोर्टल में आ रही कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया गया है, जिससे दवा व्यापारियों को काफी लाभ होगा और वे अपना व्यापार सुलभता के साथ चला सकेंगे।
जानकारी के अनुसार दवा के व्यापार में आने वाली समस्याओं को लेकर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने दवा पोर्टल पर लाईसैंस से संबंधित जो समस्याएं आ रही थीं, उनके बारे में विस्तार से मंत्री कपिल देव अग्रवाल को अवगत कराया था। मंत्री कपिल देव ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। मंत्री कपिल देव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिये थे। मंत्री के हस्तक्षेप से पोर्टल पर आ रही कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इसके तहत जैसे ब्लड बैंक, मैडिकल स्टोर, दवा बनाने वाली कंपनियों द्वारा आॅनलाईन लाईसैंस के लिए किया गया आवेदन यदि किसी कारणवश निरस्त हो जाता है, तो अब दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। आवेदन के लिए दिये गये लाॅगइन व पासवर्ड की मदद से फार्म में जरूरी संशोधन करने की छूट प्राप्त होगी। इसके साथ ही संशोधन के बाद दोबारा से फार्म अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद यह सराहनीय कार्य किया गया है।
वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से मांग करते हुए बताया कि पोर्टल में अभी भी कुछ खामियां हैं, जिसके चलते दवा व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उक्त समस्याओं को भी शीघ्र दूर करने की मांग की है, जिससे कि दवा व्यापारियों का व्यापार और अधिक सुलभ हो सके और उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े।