तितावी SO की सूझबूझः कोल्हू पर छिपे बदमाश को दबोचा

पांच साल पहले हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद धर दबोचा।;

Update: 2021-01-09 11:54 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बदमाशों की हर चाल उन पर उल्टी पड़ रही है और वे गिरफ्तार होकर जेल जा रहै हैं। इसी अभियान के तहत तितावी थाना प्रभारी ने अपनी विशिष्ट सूझबूझ का परिचय देते हुए एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जो बुलंदशहर से बघरा क्षेत्र में आकर एक कोल्हू में छिपकर कार्य कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को अब तक कई सफलताएं मिल चुकी हैं। अब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। सर्द रातों में प्रायः नागरिक जल्द ही सो जाते हैं, जिसका फायदा बदमाश उठाते हैं और लूट, चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं कुछ बदमाश ऐसे भी हैं, जो बाहरी क्षेत्रों से सर्दियों के मौसम में कोल्हू-कारखानों पर आकर मजदूरी पर लग जाते हैं और छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इससे उनकी शिनाख्त नहीं हो पाती है और अपराध का ग्राफ बढ़ता है। ऐसे लोग खुद को बहुत ही चतुर समझते हैं, लेकिन खाकी के सामने अब उनकी एक नहीं चल रही है। एसएसपी अभिषेक यादव की विशिष्ट कार्यशैली व अपराधों पर अंकुश पाने की नीति के तहत अब बदमाशों की हर चाल उन पर उल्टी पड़ रही है और उनको चारों खाने चित्त होना पड़ रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस बदमाशों की हर चाल को समझते हुए किस तरह से उन्हें अरेस्ट कर रही है, इसका बहुत ही अच्छा उदाहरण तितावी क्षेत्र में देखने को मिला।


तितावी थानाध्यक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोल्हू व कारखानों पर काम करने वालों का सत्यापन कराने का अभियान शुरू किया हुआ है। इसी अभियान के तहत कोल्हू-कारखानों पर काम करने वाले लोगों का विवरण जैसे कि वे कब से कोल्हू पर काम कर रहे हैं, मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं, उनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं हैं, आदि के विषय में छानबीन की जा रही है। तितावी थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ द्वारा चलाया जा रहा अभियान रंग भी ला रहा है। इसी अभियान के तहत तितावी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव बघरा में दबिश देकर जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव जखैता निवासी श्रीभगवान पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। वह छिपकर कोल्हू पर कार्य कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि उसका साथी पांच साल पूर्व पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और वह उस मामले में केसवार है। पुलिस ने बुलंदशहर पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News