दिन निकलते ही LIC ऑफिस में आग-मची अफरा तफरी
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा के दफ्तर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
मुजफ्फरनगर। अंसारी रोड पर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा के दफ्तर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग भड़कने की आशंका में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। तत्काल ही मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग को काबू करने के प्रयासों में जुट गए। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शुक्रवार को शहर के अंसारी रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा का जब दफ्तर खुला और वहां पर नियुक्त कर्मचारी साफ सफाई के लिए दफ्तर में पहुंचे तो उन्हें भीतर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। सड़क के किनारे बने दफ्तर की खिड़कियों से धुआं निकलते हुए देखकर राहगीरों के साथ आसपास के लोगों की भीड़ भी दफ्तर के बाहर जमा हो गई। जिससे अंसारी रोड पर जाम लग गया। इसी बीच आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दिन निकलते ही एलआईसी दफ्तर में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी आनन-फानन में आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने के लिए दफ्तर में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग को काबू करने में सफल हुए। बताया जा रहा है कि एलआईसी दफ्तर की 1 मंजिल में लगी आग की भेंट चढ़कर सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि आग दूसरी मंजिल तक नहीं पहुंच सकी। अन्यथा दफ्तर में रखे अनेक कीमती कागजात और नगदी भी आग की चपेट में आ सकती थी। एलआईसी शाखा के प्रबंधक विष्णु अग्रवाल ने बताया है कि संभवत शार्ट सर्किट के चलते ही एलआईसी दफ्तर में आग लगी है। आग लगने की वजह से कंप्यूटर और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि दफ्तर में रखी हुई लाखों रुपए की नगदी आग से पूरी तरह सुरक्षित है। आग बुझने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों को इस बात का अंदेशा था कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो वह भड़ककर आसपास के मकानों व दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती है। जब तक आग बुझी उस समय तक अफरा-तफरी का माहौल पसरा रहा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया।