पटाखा फैक्ट्री में लगी आग-हुए धमाके, मालिक की मौत
पटाखा फैक्ट्री के शटर का वेल्डिंग किए जाने के दौरान निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया
मुजफ्फरनगर। पटाखा फैक्ट्री के शटर का वेल्डिंग किए जाने के दौरान निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री मालिक समेत वहां पर वेल्डिंग का काम कर रहा मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गया है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से झुलसे फैक्ट्री मालिक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए वेल्डर का उपचार चल रहा है।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर चौकी के पास स्थित शाहपुर निवासी शान मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद उर्फ मंगता की पटाखा फैक्ट्री में चोरों द्वारा उखाड़े के शटर की मरम्मत का काम चल रहा था। शाहपुर निवासी वेल्डिंग मिस्त्री शहजाद पुत्र खलील को फैक्ट्री मालिक शान मोहम्मद का भाई आजम अपने साथ शटर में वेल्डिंग करने के लिए बुलाकर लाया था। जिस समय मिस्त्री शटर के गेट पर वेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जोरदार धमाकों के बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर वेल्डिंग कर रहा शहजाद और फैक्टरी मालिक आजम बुरी तरह से झुलस गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू प्राप्त किया। आग की चपेट में आकर झुलसे फैक्ट्री मालिक आजम तथा वेल्डर शहजाद को इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आजम ने दम तोड़ दिया। जबकि शहजाद का अभी उपचार चल रहा है। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने बताया है कि जिस पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है, उसका लाइसेंस शान मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद उर्फ मंगता के नाम पर था। जिसकी वैधता वर्ष 2022 के मार्च माह में समाप्त होनी थी। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर 2021 को एसडीएम बढ़ाना तथा स्वयं उन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण किया था। पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह से वैध थी। वेल्डिंग के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते हादसा होने की बात सामने आ रही है।