आंदोलन से किसान और सरकार के फंस गये है सींग-संजीव तोमर

भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि दिल्ली मे चल रहे आंदोलन से सरकार के किसानो के साथ सींग फंस गये है।

Update: 2020-12-22 13:11 GMT

मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि दिल्ली मे चल रहे आंदोलन से सरकार के किसानो के साथ सींग फंस गये है। किसानों की मांग मानने से ही अब सींग अलग हो सकते है।  

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक सभा रामपुर तिराहा स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। इस दौरान महिपाल तोमर अपने सैंकडों साथियों के साथ राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन को छोडकर भाकियू (तोमर) में शामिल हुए। भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी संजीव (तोमर) ने महिपाल तोमर को जनपद बिजनौर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने सभा में मौजूद सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से दिल्ली कूच का आहवान करते हुए कहा कि पिछले 26 दिनोें से दिल्ली में लगातार किसानों का आंदोलन चल रहा है। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नही रेग रही है।

दिसंबर माह की हाडकंपाती ठंड में हमारे कई किसान शहीद हो गये है। आने वाले समय में किसानों के इस आंदोलन का इतिहास काले शब्दो में लिखा जाऐगा। उन्होेने कहा कि इस आंदोलन में सरकार और किसानों के आपस में सींग फंस गये है। जिसके चलते ना ही तो किसान पीछे हट रहे है और ना ही सरकार। केंद्र सरकार नये कृषि कानून जबरदस्ती किसानों पर थोप रही है। नये कृषि कानूनों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर और देश के किसानों में भारी रोष है। उन्होने भाकियू (तोमर) के सभी पदाधिकारियों को महीनों भर के राशन के साथ रजाई व गददे आदि लेकर दिल्ली कूच करने का आदेश दिया।


इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता चंद्रबीर, मौहम्मद खालिक, विशाल बालियान, जिलाध्यक्ष अखिलेश चैधरी, जमीर अहमद, शहजाद मलिक, समर सिंह, निखिल चैधरी और राजेन्द्र चैधरी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News