धूं-धूं कर जला सिलेन्डर,फायरकर्मियों ने बुझाई आग

शहर के सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटू राम कॉलेज में

Update: 2021-02-22 08:01 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में अग्निशमन विभाग ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। स्वयंसेवकों सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया और लोगों को साफ-सफाई का महत्व बताया।

सोमवार को शहर के सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटू राम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर कोरोना की बीमारी तथा साक्षरता संबंधी सर्वे कार्य को पूर्ण किया। एनसीसी के कर्नल अविनाश ने कैडेट् को नेतृत्व के गुणों से रूबरू कराया तथा पूर्ण मनोयोग से किसी भी कार्य को करने के लिए कैडेटों  का ध्यान आकर्षित किया। 71 यूपी एनसीसी बटालियन के रोहित कौशिक ने कैडेटों को अच्छे कार्य के लिए तथा सामाजिक उन्नयन में उनकी सहभागिता के लिए उत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक ने आभार जताया।



बौद्धिक सत्र के द्वितीय भाग में अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन निरीक्षक नरेश कुमार मलिक के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आपदा प्रबंधन व उसके प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उसके प्रकार पर विस्तार से चर्चा की। वज्रपात तथा उससे बचने के उपाय, अग्नि के प्रकार तथा उसको रोकने के वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक तरीकें स्वयंसेवकों को बताये गये। उन्होंने घरों में गैस सिलिंडर से लगने वाली आग को किस तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार से डेमोट्रेशन के माध्यम से समझाया। इस दौरान डॉ. आईडी शर्मा, अभिषेक सिंह, जॉनी कुमार ने स्वयंसेवकोें के बीच अपने विचार रखे।

Tags:    

Similar News