सभासदों ने चेयरमैन के विरूद्ध भेजा सीएम को लैटर

सभासदों ने चैयरमेन के विरूद्व विकास कार्यो की टीम से जांच कराने के लिये एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेज दिया है

Update: 2020-10-29 13:56 GMT

जानसठ। नगर पंचायत जानसठ द्वारा किये गये घटिया विकास कार्य कराने के आरोप लगाते हुए सभासदों ने चैयरमेन के विरूद्व विकास कार्यो की टीम से जांच कराने के लिये एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेज दिया है।

सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत जानसठ द्वारा कस्बे को जाने वाले मेन रास्तों के साथ-साथ प्रमुख गलियों में लगवाए गए हजारों पेड़ों की खरीद-फरोख्त में नगर पंचायत अध्यक्ष परविंदर भड़ाना द्वारा इनकी कीमत कई गुना अधिक दिखाकर भारी घोटाला किया गया है, वही मौके पर यह पेड़ कम लगाए गए हैं जबकि सरकारी रिकॉर्ड में इनकी संख्या काफी अधिक दर्शायी हुई है ।

जानसठ नगर पंचायत द्वारा मोहल्ला सराय तुलसीराम में महादेव मंदिर रोड पर एक डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कस्बे के बीचो-बीच आबादी में हुआ है, जिससे वहां पर नगर की जनता को बदबू के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है वहीं इस के बराबर में एक पार्क का निर्माण कराया गया है। जिसमें पिल्ली ईंटो के साथ-साथ घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो मानक के अनुरूप नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी जगह पर पार्क के बराबर में कूड़ा निस्तारण सेंटर बनाया गया है जिसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। नगर पंचायत जानसठ के बीच बाजार में बन्ना तिराहे से लेकर पुरानी नगर पंचायत तक आर सी सी की साइड पटरी बनी है जिसमें घटिया सामग्री इस्तेमाल किया गया है। जिस कारण उक्त पटरी बनने के 3 महीने बाद ही टूटना शुरू हो गई है।

इस शिकायती पत्र भेजने वालों में सभासद सुनील कुमार, सभासद नीतू गुप्ता, सभासद जमशेद चौधरी, सभासद प्रवीण कुमार, सभासद बाबर अंसारी आदि है।

Tags:    

Similar News