योगी सरकार में भ्रष्टाचार एवं गुंडई पर लगा है अंकुश- कपिल देव

योगी सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आगामी चुनाव में दलित समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही है।

Update: 2021-08-30 13:15 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडई पर अंकुश लगा है। देश एवं प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था दुरुस्त हुई है। ग्राम टिगरी में आयोजित की गई बैठक में दलित समाज के लोगों ने मोदी एवं योगी सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आगामी चुनाव में दलित समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही है।


सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव तिगरी के रविदास मंदिर में आयोजित की गई दलित समाज की बैठक को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण कराया। इस दौरान मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडई पर अंकुश लगा है तथा देश व प्रदेश में कानून व शांति व्यवस्था दुरुस्त हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन खाता योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला गैस योजना, हर-घर शौचालय योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न हुई संकट की घडी में सरकार द्वारा निःशुल्क राशन की घोषणा से निर्धन परिवारों को राहत मिली है। कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी व्यक्तिगत प्रयासों से हर गरीब की सहायता की गई है और निरंतर की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र व क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।

समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली व सरकार की जनहितैषी योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, भोपाल सैनी, गुलाब कुमार, रविन्द्र सैनी, पूजा सैनी, रोहताश, बंटी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



Tags:    

Similar News