कोरोना की रफ्तार हुई कम-OPD शुरू करने की तैयारी
कोरोन की रफ्तार कम होते ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए ओपीडी आरंभ करने की तैयारियां शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए ओपीडी आरंभ करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके चलते अगले दिनों से लोगों को हर प्रकार की बीमारियों की बाबत चिकित्सकों का परामर्श और इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।
बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर के दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रोफेसर कीर्ति गिरी जी गोस्वामी ने एक परिपत्र जारी करते हुए बताया है कि आगामी 14 जून से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में सभी प्रकार के मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर जी एस मनचंदा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में सवेरे 9.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक सभी चिकित्सा विभागों में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखा जाएगा।
इस दौरान अस्पताल में सभी आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी। गौरतलब है कि शासन प्रशासन की ओर से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को कोरोना काल के दौरान कोविड-19 वार्ड बनाया गया है। पिछले दिनों तेजी के साथ जनपद में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज में सुरक्षा के लिहाज से सभी ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थी। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज में केवल कोविड-19 पीड़ित मरीजों का ही इलाज किया जा रहा था। अब 14 जून से ओपीडी सेवाएं शुरू होने से विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलने की आशाएं हो गई है।