CMO ने दिखाई हरी झंडी- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आरंभ होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

वैक्सीन वाहन के द्वारा पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन को चारों स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है

Update: 2021-01-15 10:50 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में कल से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके लिए आज वैक्सीन वाहन को हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक स्तर के लिए रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल से जनपद के चार स्थानों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में कोविड वैक्सीनेशन आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 9.00 बजे से लेकर सायं 5.00 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र पर 100 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा आज वैक्सीन वाहन के द्वारा पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन को चारों स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि कल जिनको वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी, उन्हें 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन भी व्यक्ति इनकी पहली डोज दी जाएगी। उन्हें अपने को कोरोना से बचाव के लिए पहले की तरह पूरा अपना ध्यान रखना है। उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का उचित ढंग से पालन करना है, क्योंकि जब तक दूसरी डोज वैक्सीन की ना दे दी जाए, जब तक कोरोनावायरस से बचाव से अपना ध्यान रखना होगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस0के0 अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी0के0 सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव निगम, डॉ घनश्याम, डॉ अरविंद पवार, डॉ ईशा गोयल, डॉ गीतांजलि वर्मा, प्रदीप शर्मा, अभिषेक जैन, भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News