विवशता-बेरहम कोरोना के कारण ऑनलाईन मनाना पड़ा क्रिसमस

बेरहम कोरोना के कारण स्कूल में धमाल मचाने से वंचित बच्चें घर की चाहरदीवारी के भीतर रहकर क्रिसमस को मनाने को मजबूर रहे।;

Update: 2020-12-24 13:18 GMT

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बेरहम कोरोना के कारण स्कूल में धमाल मचाने से वंचित बच्चें घर की चाहरदीवारी के भीतर रहकर क्रिसमस को मनाने को मजबूर रहे।    

शहर के मदर प्राईड स्कूल मेें बृहस्पतिवार को क्रिसमस का पर्ब मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. रिंकू एस गोयल ने सभी बच्चो और उनके परिवार को प्रभु यीशु के जन्मदिन की शुभकामनाये दी। बेरहम कोरोना काल के चलते हुए इस बार क्रिसमस डे ऑनलाईन क्लास के दौरान ही मनाया गया। पर्व पर स्कूल में आकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी में जमकर धमाल मचाने से वंचित रहे बच्चो ने क्रिसमस डे अपने घर पर ही रह कर अपने माता पिता के साथ मनाया। स्कूल की शिक्षिकाओ में ऑनलाईन क्लास के दौरान बताया कि क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। घरों के भीतर ही सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा। सभी ने क्रिसमस कैरोल की खुशियां बटौरने के साथ ही साथ सेंटा क्लॉज का चित्र बनाया। कुछ बच्चो ने क्रिसमस ट्री भी सजाया और खूब खुशियां मनाई। इस कार्यकम को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।

Tags:    

Similar News