रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रमों से बच्चों ने बांधा समां

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर काॅलेज, केशपुरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Update: 2021-01-26 13:06 GMT

मुजफ्फरनगर। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर काॅलेज, केशपुरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों की प्रतिभा को देखकर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गये।


सरस्वती शिशु मंदिर इंटर काॅलेज में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक संजय अग्रवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे महापुरूषों के बताये मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की महती आवश्यकता है। भारतीय संस्कृति में संस्कार बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए छात्र-छात्राएं संस्कारवान बने और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कामयाब इंसान बनकर परिवार का नाम रोशन करें। पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

 कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक संजय अग्रवाल, पुरकाजी के विधायक प्रमोद ऊंटवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विजय टंडन, रविंद्र गौड़, देवराज पंवार, अजय अग्रवाल, श्याम लाल बंसल, घनश्याम, नंदकिशोर, राम नारायण, प्रधानाचार्य सुशील शर्मा व आचार्य बंधु मौजूद रहे।





Tags:    

Similar News