दीपावली उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा-जीते इनाम
कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल में दीपावली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
मुजफ्फरनगर। रोशनी के त्योहार के मौके पर कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किए गए दीपावली उत्सव में बच्चों ने उत्साह के साथ शामिल होते हुए दीपावली ग्रीटिंग बनाओ, दीपक सज्जा और रंगोली बनाओ प्रतियोगिताओं के साथ भाषण प्रतियोगिता में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को शहर के कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल में दीपावली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीपक सज्जा, ग्रीटिंग कार्ड और रंगोली प्रतियोगिताओं के साथ भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। खुशी रानी, छवि, नित्या दीक्षित, जय नामदेव, इशिका सिंघल, अनु वर्मा, जिया ढींगरा, अंशिका, राधिका, तुबानूर, नैना गर्ग, शैली और मानसी आदि बच्चों ने भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता गर्ग ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बच्चों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पटाखे और आतिशबाजी से बचकर रहने का संदेश दिया। शिक्षिका रूबी त्यागी ने दीपावली पर घरों व समस्त वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए हृदय को दया तथा मस्तिष्क को ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करने पर बल दिया। इस मौके पर प्रबंधक साधु राम गर्ग, नरेंद्र बोस, सुशील गोयल, दीपक मित्तल, सतीश गगर्, नरेंद्र सिंघल, अमित गर्ग और अजय गर्ग आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के साथ बच्चों का भी योगदान रहा।