चेयरपर्सन ने विहिप नेता से मुलाकात में दोहराई शहर विकास की प्रतिबद्धता
चेयरपर्सन अंजू अग्रवान ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्यिां पेश करते हुए शहर विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन अंजू अग्रवान ने विहिप विभागाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति के श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य से शिष्टाचार भेंट कर अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्यिां पेश करते हुए शहर विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष ललित माहेश्वरी के आवास पर विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति के श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश चंद्र का आगमन हुआ। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने विहिप विभागाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर श्री रामजन्म भूमि न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एक दूसरे की कुशलक्षेम ज्ञात करने के बाद चेयरपर्सन ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा उनके सामने रखा और शहर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पिछले तीन वर्षो में कराये गये कार्यो को लेकर छपवाई गई पुस्तिका भेंट की। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश चंद्र मनोज वर्मा क्षेत्रीय संगठन मंत्री वीएचपी, हरि शंकर केंद्रीय मंत्री वीएचपी, ललित महेश्वरी विभाग अध्यक्ष वीएचपी, मोहित बंसल कोषाध्यक्ष वीएचपी, राधेश्याम विश्वकर्मा प्रांतीय संपर्क प्रमुख वीएचपी, नीरज शर्मा व कुश पुरी आदि मौजूद रहे।