दवा फैक्ट्री में ब्लास्ट से बिल्डिंग गिरी, चार घायल

डीएम आवास के पीछे घनी आबादी के बीच मकान के भीतर चल रही दवा फैक्ट्री में दिन निकलते ही हुए ब्लास्ट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Update: 2020-12-26 11:03 GMT

मुजफ्फरनगर। डीएम आवास के पीछे घनी आबादी के बीच मकान के भीतर चल रही दवा फैक्ट्री में दिन निकलते ही हुए ब्लास्ट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने ब्लास्ट में घायल हुए 4 लोगों को निकालकर उपचार दिलाया। अग्निशमन विभाग कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

Full View

शहर के मेरठ रोड पर स्थित जिलाधिकारी के आवास के पीछे मौहल्ला अंबा विहार में बने मकान के भीती संचालित की जा रही दवा फैक्ट्री में शनिवार की सवेरे किन्ही कारणों से विस्फोट हो गया। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के साथ मौहल्लावासियों में हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके की चपैट में आकर फैक्ट्री का लिंटर भी भरभराकर नीचे आ गिरा था। लिंटर के मलबे की चपेट में आकर 4 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते लिंटर के नीचे दबे चार लोगों को बाहर निकाला। घायल हुए चारों लोगों को उपचार के लिए किसी निजि चिकित्सक के पास भेजा। मामले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया। अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि नियमों के मुताबिक घनी आबादी के बीच में कोई भी फैक्ट्री संचालित नहीं की जा सकती। विभाग के पास अंबा बिहार में उक्त फैक्ट्री के संचालन की जानकारी नहीं है। प्रशासन को इस बाबत लिखा पढ़ी कर फैक्ट्री को आबादी से बाहर भेजा जाएगा। उधर फैक्ट्री मालिक दीपक ने ब्लास्ट होने की घटना और किसी के घायल होने से इंकार किया है।

उसका कहना है की फैक्ट्री में चल रही बिजली की मोटर में आग लग गई थी। जिससे धुंआ मकान में भर गया था। धुंए को बाहर निकालने के लिए मकान के शीशे तोडे गये थे। बिल्डिंग के छतिग्रस्त होने के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उधर मौहल्लावासी मकान में विस्फोट और चार लोगों के घायल होने की बात कह रहे है।

Tags:    

Similar News