अर्पण बैंकट हाॅल में आज भाजपा का मतदाता सम्मेलन

मतदाताओं से एमएलसी चुनाव में भाजपा के समर्थन में अपील कर उन्हें मतदान में बरती जाने वाली सावधानियां बतायी जायेगी।;

Update: 2020-11-28 08:40 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी का मतदाता सम्मेलन आज अर्पण बैंकट हाॅल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मतदाताओं से एमएलसी चुनाव में भाजपा के समर्थन में अपील कर उन्हें मतदान में बरती जाने वाली सावधानियां बतायी जायेगी।

शहर के महावीर चौक स्थित अर्पण बैंकट हाॅल में आज मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज मतदान केन्द्र के हनुमंत मंड़ल, केशव मंड़ल व नई मंड़ी मंड़ल आंशिक के मतदाताओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। सम्मेलन में एमएलसी चुनाव के लिये स्नातक क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल को वोट देकर विजयी बनाने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों से मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बताई जायेगी। शनिवार सायं सात बजे से आरंभ होने वाले कार्यकर्ता एवं मतदाता बंधु सम्मेलन में भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. चन्द्रमोहन के अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल व भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।

यह जानकारी संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं भवन प्रमुख एम.एम.इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर ने दी।  

Tags:    

Similar News