पंचायत चुनावों में जीत के लिए जुटी भाजपा
प्रदेश में आगामी दिनों में प्रस्तावित पंचायत चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत पर मंथन किया गया।
मुुजफ्फरनगर। लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तरह पंचायत चुनावों को भी गंभीरता से ले रही भाजपा ने जिला कार्यालय पर बैठक कर जीत की रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं को पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करने के निर्देश दिये।
भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक में प्रदेश में आगामी दिनों में प्रस्तावित पंचायत चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत पर मंथन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा इस बार पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेशीय संगठन के सह महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह ही पार्टी कार्यकर्ता पंचायत चुनावों को भी गंभीरता से ले और पार्टी नेतृत्व द्वारा तय किये गये प्रत्याशी की भारी मतों से जीत के लिए काम करें।
उन्होंने बताया कि पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों की जीत से ही पंचायतों के विकास का रास्ता तय होगा। क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि सरकार गांवों की दशा सुधारने के निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार चाहती है कि गांवों के लोगों को भी शहरों की तरह सुविधाएं मिले। यह तभी संभव है जब पंचायतों में भी पार्टी के जनप्रतिनिधि हो। कार्यकर्ता अन्य चुनावों की तरह पंचायत चुनावों में भी पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाये। बैठक में पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री विनित कात्यान, संजय अग्रवाल, प्रदीप बालियान, राजीव गर्ग, रामकुमार सहरावत, महेश्वर चौधरी, सुषमा पुंडीर, रोहित, सतेंद्र पाल आर्य आदि के अलावा ब्लाक व मंडल संयोजक तथा अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।