शहीद स्मारक पर देश रक्षा की शपथ के साथ जन्म सप्ताह का समापन

शिवसेना द्वारा मनाये जा रहे जन्म सप्ताह का शुक्रताल के शहीद स्मारक पर ली गई देश रक्षा की शपथ के साथ समापन हो गया।;

Update: 2021-01-26 10:34 GMT

मुजफ्फरनगर। शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद बोस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिवसेना द्वारा मनाये जा रहे जन्म सप्ताह का शुक्रताल के शहीद स्मारक पर ली गई देश रक्षा की शपथ के साथ समापन हो गया।     

Full View

कार्यक्रम के समापन से पूर्व मोरना ब्लाक क्षेत्र के गांव फिरोजपुर से शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेडा की अगुवाई में एक जोरदार रैली निकाली गई। रैली में शामिल हुए कार्यकर्ता नेताजी और बाला साहेब के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। गांव फिरोजपुर से आरंभ हुई रैली अमर शहीदों के नारों के साथ गांव बहुपुरा, मोरना आदि अनेक गांवों से होती हुई तीर्थनगरी शुक्रताल स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर पहुंची। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने देश की रक्षा की शपथ ग्रहण की।


शपथ ग्रहण के बाद जन्म सप्ताह का समापन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेडा, जिला महासचिव विनय बिंदल, युवा जिलाध्यक्ष रोबिन पाल, उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष जल सिंह वर्मा, नितिन, राजीव गर्ग, रूपराम कश्यप, शेलू कश्यप, सुमित कलसानिया आदि मुख्यरूप से शामिल रहे।



Tags:    

Similar News