पलक झपकते लोगों को पैदल करने वाला बाइक चोर गिरफ्तार
पुलिस ने उसके कब्जे से तीन बाइकों के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर। चोरी की वारदात में महारत हासिल करने के बाद पलक झपकते ही लोगों को उनके दो पहिया वाहन चोरी कर पैदल चलने को मजबूर करने वाले शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से तीन बाइकों के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर नगर के शहाबुद्दीनपुर रोड स्थित भोला ट्रेडर्स पर दबिश देते हुए जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव वेदखेड़ी निवासी गौरव पाल पुत्र अतर पाल को गिरफ्तार कर लिया। शातिर किस्म के वाहन चोर की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीन स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। आरोपी के पास से तलाशी के दौरान पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में पुलिस ने जब शातिर बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला तो वह शातिर किस्म का वाहन चोर निकला जो पलक झपकते ही दो पहिया वाहन को चोरी कर लोगों को पैदल चलने पर मजबूर कर देता है। पुलिस ने लिखा पढी करने के बाद आरोपी को जेलयात्रा पर रवाना कर दिया है। गौरतलब है कि शहर के तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं। जिसके चलते शहर की थाना कोतवाली, नई मंडी कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस अपराधियों पर करारे प्रहार कर जनपद में अपराधों के ग्राफ को कम करने में लगी हुई है।