शहीद दिवस पर बापू को नमन कर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए आजादी के महानायक को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Update: 2021-01-30 10:00 GMT

मुजफ्फरनगर। प्राथमिक पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए आजादी के महानायक को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


शनिवार को शहर के झांसी रानी चौक स्थित प्राथमिक पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपस्थित समूह ने सर्व-धर्म प्रार्थना की और आजादी के महानायक को याद करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम, वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे आदि गाये गये। प्रमुख गांधी विचारक एडवोकेट होती लाल शर्मा की अध्यक्षता और सचिव सुरेंद्रपाल सिंह व मा.सीताराम के संयुक्त संचालन में हुए आयोजन के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार रहे। व्यवस्था प्रबंधन में विद्यालय इंचार्ज अध्यापिका रफअत मिर्जा, शहनाज बानो, रश्मि कौशिक, हिमानी रानी, निगहत परवीन, रजनी, शीला देवी, नगर खंड शिक्षाधिकारी डा.सविता डबराल, ब्रजेश कुमार एडवोकेट, ब्रह्मप्रकाश त्यागी, राकेश कौशिक, सत्यपाल सिंह, गीता ठाकुर, सुभाषचंद सैनी एडवोकेट का सहयोग रहा।

सभी शहीदों को स्मरण करते हुए बापू के चि़त्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में निर्मला देवी, कांता शर्मा, अंबरीश दीक्षित, विनोद शर्मा, कांता गर्ग, विरेंद्र शास्त्री, महबूब आलम, मा.ईश्वर चंद शर्मा, राधेश्याम वर्मा, सितारा परवीन एवं चौधरी प्रवीण आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि देवराज पंवार ने जहां बापू को महात्मा बताया वही होती लाल शर्मा ने कहा कि सत्य, प्रेम, करूण, सौहार्द और मैत्री के साथ विश्व धरातल के लिए काम करने का नाम है महात्मा गांधी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।





Tags:    

Similar News