भाकियू ने नारेबाजी के बीच जलाई कृषि बिलों की प्रतियां

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए

Update: 2021-01-13 08:20 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने शहर के शिव चौक पर इकट्ठा होकर संसद में पारित कर लाए गए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई।

भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बुधवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पिछले दिनों संसद में पारित कर लाए गए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। भाकियू के महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम ने बताया कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती हैं, तब तक किसान यूनियन का विरोध लगातार जारी रहेगा। कृषि बिलों की प्रतियां फूंकने वालों में भाकियू के नगर अध्यक्ष शाहिद आलम, मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह, राशिद कुरैशी समेत दर्जनों पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।  



 


Tags:    

Similar News