बंद घरों को खंगालकर पुलिस की नींद उडाने वाले गिरफ्तार-लाखों का मिला सामान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी में तीनों शातिर चोरों की गिरफ्तारी पर पुलिस की पीठ थपथपाई है

Update: 2021-09-09 10:09 GMT



मुजफ्फरनगर। किसी काम धंधे के सिलसिले में परिवार समेत बाहर गए व्यक्ति के घर को खंगालकर मिली संपत्ति को समेटकर फरार हो जाने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 30000 रूपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना नई मंडी पुलिस पिछले कई दिनों से इलाके के बंद घरों में हुई चोरी के मामलों को लेकर परेशान थी। बृहस्पतिवार को नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान को मुखबिर के जरिए एक स्थान पर तीन बदमाशों के होने की जानकारी मिली। नई मंडी कोतवाल ने तुरंत ही फोर्स को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर ली और उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ की। पूछताछ किए जाने पर तीनों बदमाश शातिर चोर निकले जो इलाके के बंद पड़े मकानों में घुसकर वहां मिले सामान को समेटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी राशिद पुत्र अयूब, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर रोड निवासी सुहेल पुत्र छोटा उर्फ जुल्फिकार तथा नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी जॉनी पुत्र सतपाल की निशानदेही पर तीन मोबाइल फोन, 6 जोड़ी पायजेब, 3 गले के सेट, तीन कटोरी, दो ब्रेसलेट, एक गले का सेट, व एक कान का सेट, एक गिलास, एक चम्मच, दो अंगूठी, 2 जोड़ी कुंडल, चेन तथा एक पीली धातु का गले का सेट बरामद किया। पुलिस को तलाशी के दौरान तीनों शातिर चोरों के कब्जे से 28400 रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया है कि तीनों बदमाशों के पास से 18 चीजें चांदी और सात चीजें सोने की मिली है। जिनकी कीमत तकरीबन 500000 रूपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी में तीनों शातिर चोरों की गिरफ्तारी पर पुलिस की पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News