दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित गो-तस्कर हथियारों समेत गिरफ्तार
पुलिस ने दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित गैंगस्टर में निरूद्ध गो-तस्कर को जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुजफ्फरनगर। कानून और शांति व्यवस्था के मददेनजर गश्त करती घूम रही पुलिस ने दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित गैंगस्टर में निरूद्ध गो-तस्कर को जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों पर जनपद को अपराध और अपराधियों से मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे वांछितों व फरार अभियुक्तोें की धर-पकड के अभियान को आगे बढाते हुए जनपद की थाना भोपा पुलिस कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीकरी-कम्हेडा मार्ग पर जंगल में गश्त कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका और कुछ सवालात किये। पुलिस द्वारा पूछे गये सवालों का वह संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस उसे थाने ने आई। जहां उसकी कुंडली खंगाली गई तो वह थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी राहत अली पुत्र रहमत निकला। जिसके ऊपर गो-तस्करी के लगभग दर्जनभर मुकदमें दर्ज है और गैंगस्टर में निरूद्ध है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने लिखा-पढी करने के बार आरोपी को जेल भेज दिया।