आखिर पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया टॉप 10 बदमाश
अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही ककरौली पुलिस ने ग्राम दरियाबाद के आश्रम चौराहा जंगल से थाने के टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया हैै।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और एसपी देहात की अगुवाई में जिलेभर की पुलिस द्वारा अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वांछित चल रहे बदमाशों के साथ जिले में सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। बुधवार को जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम दरियाबाद स्थित जंगल के आश्रम चौराहा पर गश्त के दौरान थाने के टॉप टेन अपराधी कामिल पुत्र कासिम निवासी ग्राम कम्हेड़ा को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर टॉप 10 बदमाश के पास से 312 बोर का एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ककरौली थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ग्राम कम्हेडा निवासी कामिल पुत्र कासिम थाने का टॉप टेन बदमाश है और उसके खिलाफ डकैती, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास और चोरी जैसी कई संगीन धाराओं में जनपद बिजनौर व मुजफ्फरनगर में तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद बदमाश को जेल भेज दिया है।