एडीएम अमित सिंह ने लगाया लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ठप्पा

मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव अपनी अपनी टीम के साथ मिलकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं।

Update: 2020-04-20 15:32 GMT

मुजफ्फरनगर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने आज जमकर शिकंजा कसा। विभिन्न चौराहों पर बेवजह घूमने वालों को पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से जारी लॉकडाउन उल्लंघन का फार्म भर कर उनके हाथ में थमा दिया।


Full View


गौरतलब है कि 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव अपनी अपनी टीम के साथ मिलकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं। आज उसी कड़ी में मुजफ्फरनगर शहर के मीनाक्षी चौक पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन की तरफ से जारी लॉक डाउन उल्लंघन के फार्म को भर कर उन्हें सौंप दिया।




एडीएम अमित सिंह ने चौराहे पर खुद मोर्चा संभाल रखा था। वह सभी आने जाने वालों से जान रहे थे कि वो यहां से क्यों गुजर रहे है। एडीएम अमित सिंह ने जो प्रशासन द्वारा जारी पास एंव किसी सही वजह से आ जा रहे थे उन्हें जाने दिया और ऐसे लोग अमित सिंह के निशाने पर रहे जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर मटरगश्ती कर रहे थे। एडीएम अमित सिंह ने ऐसे लोगो को लॉक डाउन उल्लंघन का फार्म खुद भरकर थमा दिया और उनको चेतावनी देते हुए उनके हाथ पर मोहर लगाई जिस पर लिखा हुआ था कि मैने लॉक डाउन का उल्लंघन किया है। एडीएम अमित सिंह के सख्त तेवर का ही नतीजा रहा कि बेवजह घूमने वाले लोग नदारद रहे।

Tags:    

Similar News