डाकघरों में 16 जनवरी को होगा आधार नामांकन व अपडेशन
डाकघरों में आधार महा लॉगिन के अंतर्गत आयोजित स्पेशल ड्राइव के तहत शनिवार को आधार नामांकन व अपडेशन का काम किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर। जनपद भर के सभी डाकघरों में आधार महा लॉगिन के अंतर्गत आयोजित स्पेशल ड्राइव के तहत शनिवार को आधार नामांकन व अपडेशन का काम किया जाएगा।
प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर वीर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत 19 डाकघरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसी क्रम में पूर्व की भांति 16 जनवरी दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे से 6 बजे तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लाॅगिन मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर ,शामली मुख्य डाकघर ,मुजफ्फरनगर सिटी ,जानसठ ,कांधला ,खतौली ,थानाभवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा ,चरथावल ,गांधी कालोनी, जलालाबाद ,मीरापुर ,रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नागरिक स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुल्क, आधार अपडेशन हेतु 50 रूपये, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु 100 रूपये, आधार प्रिंट 30 रूपये शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं के आधार पर विभाग की योजना में शामिल होकर सुविधा प्राप्त करें। आनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं हैै। उन्होने बताया कि नागरिक सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठाएं।