सरेराह अश्लील हरकते वाले पर हुआ 2500 का जुर्माना
कपडे उतारकर अश्लील फब्तियां कसने वाले आरोपी को कडी फटकार लगाते हुए उसके ऊपर 25 हजार रूपये का जुर्माना किया।;
मुजफ्फरनगर। आने जाने वाली महिलाओं के सामने कपडे उतारकर अश्लील फब्तियां कसने वाले आरोपी को कडी फटकार लगाते हुए उसके ऊपर 2500 रूपये का जुर्माना किया। आरोपी ने जुर्माने की सजा तुरंत ही स्वीकार कर ली।
वर्ष 2020 की 8 फरवरी को थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम खरड़ में एक गली में आने जाने वाली महिलाओं पर शर्मसार करने वाले कॉमेंट करने व सरेराह सार्वजनिक रूप से कपड़े उतारकर खड़े होने के मामले की शनिवार को सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी भंवर सिंह को दोषी मान कर उसे दंडित करते हुए उसके ऊपर 2500 रूपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परविंदर सिंह की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की। इससे पहले सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए न्यायालय से माफ करने की गुहार लगाई थी।
उल्लेखनीय है कि गत 8 फरवरी 2020 को थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम खरड़ में एक गली में सरेराह सार्वजनिक रूप से कपडे उतारकर भंवर सिंह आने-जाने वाली महिलाओं पर भददी फब्तियां कस रहा था। गांव की एक महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भवँर सिंह निवासी नीम खेड़ी को गिरफ्तार कर धारा 294 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा था।
i8