सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला

चीनी राष्ट्रपति का पूतला फूंका और चीन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की

Update: 2020-06-17 10:07 GMT

मुजफ्फरनगर। भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी में भारत के 20 जवान शहीद हो गये है। भारत ने चीन के 43 जवानों को ढेर कर दिया है। भारत और चीन की इस लड़ाई को लेकर मुजफ्फरनगर युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक व उनकी टीम ने चीनी राष्ट्रपति का पूतला फूंका और चीन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।


Full View


ज्ञात हो कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा हो गया है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और 20 जवान शहीद हो गए है। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने चीन पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग की।

Tags:    

Similar News