एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर आनन्द कुमार के नेतृत्व में आॅपरेशन क्लीन जारी
सरकार के नौ व एडीजीपी आंनद कुमार के छह महीने के कार्यकाल में कुल 900 मुठभेड में 2200 से अधिक इनामी अपराधी में से 207 घायल होकर जेल की सलाखों के पीछे चले गए और 32 कुख्यात बदमाश परलोक एक्सप्रेस का टिकट लेकर कभी ना वापस आने का वादा करके चले गये।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था सुधारने के मकसद से स्पष्ट कर दिया था कि बदमाश या तो प्रदेश छोड़ दे या अपराध को छोड़ दे। सरकार बनने के बाद जब कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह , डीजीपी और एडीजीपी कानून व्यवस्था को बदलकर प्रमुख सचिव गृह की जिम्मेदारी आईएएस अफसर अरविंद कुमार को तो डीजीपी सुलखान सिंह को बनाया गया था इसके बाद 7 जुलाई को जैसे ही उत्तर प्रदेश के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज आंनद कुमार ने संभाला वैसे ही यूपी में बदमाशों पर जैसे आफत आ गयी ।
क्राइम कैपिटल के नाम से जब मुजफ्फर नगर को जाना जाता था तब आंनद कुमार ने वहां के बदमाशो में खाकी का खौफ पैदा कर दिया था मुजफ्फर नगर के आसपास के सहारनपुर, मेरठ, देहरादून, गाजियाबाद, नोएडा जैसे जनपदों में बतौर कप्तान आनंद कुमार ने बदमाशो के खिलाफ खूब पारी खेली । उसी पैटर्न पर अब आंनद कुमार पूरे प्रदेश में पुलिस का इकबाल बुलंद कर दिया है यही वजह है कि सरकार के नौ व एडीजीपी आंनद कुमार के छह महीने के कार्यकाल में कुल 900 मुठभेड में 2200 से अधिक इनामी अपराधी में से 207 घायल होकर जेल की सलाखों के पीछे चले गए और 32 कुख्यात बदमाश परलोक एक्सप्रेस का टिकट लेकर कभी ना वापस आने का वादा करके चले गये।
Full Story click here
👎
यूपी पुलिस का 32वां शिकार बना लखटकिया बग्गा सिंह एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर आनन्द कुमार के नेतृत्व में आॅपरेशन क्लीन जारी
http://www.khojinews.co.in/category/uttar-pradesh/-32--4503489