वीडियो वायरल- एक्ट्रेस ने मारी किक- कोच का उडा दिया...

बाॅलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है, फैंस कर रहे हैं अलग-अलग कमेंट।;

Update: 2021-06-15 16:13 GMT

नई दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में कियारा आडवाणी गार्डन में हाई स्विंग किक करते हुए नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी ने अपने कोच के सिर पर लगी कैप को पैर से हटाया है। इस वीडियो को खबर के लिखे जाने तक 710,402 लोग देख चुके हैं।

सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणाी का वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने एमएमए प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। कोच ललित गुरांग के साथ वह प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही है। कियारा आडवाणी के इस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 17.5 मिलियन फाॅलोअर्स हैं। वर्कआउट में लंबे अंतरल के पश्चात कियारा ने फैंस को इस वीडियो के द्वारा दिखाया है कि अभी भी उनके किक्स ठीक बैठते हैं। इस वीडियो में कियारा आडवाणी नयाॅन ऑरेंज स्पोर्ट्स ब्रा पहने और ग्रे टाइट्स कैरी किये हुए नजर आ रही है।

उन्होंने इस दौरान बालों को भी काफी अच्छी तरह बांधा हुआ है। कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट के बात की जाये तो अभिनेत्री 'इंदु की जवानी' में दिखाई दी थी, जिसे अबीर सेनगुप्ता ने निर्देशित किया था। निखिल आडवाणी एवं भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया था। आगामी फिल् 'शेरशाह' में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक वाॅर बेस्ड एक्शन होगी, जिसे विष्णुवर्धन निर्देशित करेंगे। इस मूवी को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस मूवी में परमवीर चक्र अवाॅर्ड से नवाजे जा चुके विक्रम बत्रा पर आधारित होगी। इस मूवी में लीड किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाते दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News