अभिनेत्री की बेटे संग सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
सोशल मीडिया के अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है;
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नजर आती है। उनके सोशल मीडिया के अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अभिनेत्री अपने बेटे के साथ वीडियो बनाती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक लोग पंसद कर चुके हैं।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में उसका बेटा भी दिखाई दे रहा है। जेनेलिया ने कह रही है कि यह मैं हूं और यह तू कौन है। इस ऑडियो क्लिप पर यूजर्स वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर अपलोड कर रहे है। इस वीडियो को देख विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं।